रोहित शर्मा के कप्तानी मे पहला और आखिरी विश्व कप
2024 का विश्व कप सबके लिए बहुत ही ज्यादा ज़रूरी था। सारे भारतीय की नज़र हर एक मैच पर थी और बहुत ही अविशवनिय जीत हासिल की।
ये कप खूशी लाया तो वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली और जडेजा जैसे प्रखर खिलाडियों के जाने का दुख भी।
जिससे की फैम्स बहुत दुखी है और सोशल मिडिया पर अपना दुख प्रकट कर रहे। रोहित शर्मा बतोर कप्तान बहुत ही बेहतरीन कप्तान रहे है। लेकिन अब वो T 20 से इस्तीफ़ा ले लिए जिससे सभी फैंस का दिल टूट गया। लोग चाहते थे की ये सारे खिलाडी और रोहित शर्मा की कप्तानी बनी रहे।
खैरये तो उनका ही फैसला है। लेकिन जाने से पहले एक कप उनके नाम हुआ और ये खूशी आशु के रूप मे साफ साफ दिख रही थी।
बहुत बहुत बधाईया हमारे कप्तान और सारे खिलाडी को🇮🇳
मुंबई का नज़ारा जब खिलाडियों के साथ परेड हुई
लाखोंकी भीड़ मे लोग खिलाडियों को बधाई देने पहुँचे। ये दृस्य काफी भावनात्मक था सारे खिलाडियों और उनके फैंस मे अलग ही खूशी थी। इस पल का भारत के लोगो और बेशब्रि से इंतज़ार था।
Credit- @ompsyram
क्या था नज़ारा जब कप लेकर चले सारे खिलाडी
जब खिलाडी कप लेकर चले तो सारे खिलाडी वंदे मातरम् गाने पे खूशी से नाचते हुए आए । ये पल उनके अंदर के देश प्रेम और देश के लिए जीत की खूशी साफ दिखा रहा था| इस खूशी से पिछले विश्व कप का दुख सारे खिलाडी और क्रिकेट के फैम्स भूल गए।
Discover more from Khabar Har Pahar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.