Manu Bhaker का जीवन
Manu Bhaker का जन्म 18 फरवरी 2002 मे झज्जर, हरियाणा मे हुआ था। जो की बक्सिंग और कुस्ती के लिए प्रशिद्ध है। छोटे उम्र से ही उनको खेल मे काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने कई सारे स्पोर्ट खेले अपने स्कूल मे जैसे टेनिस,बॉक्सिंग , और मणिपुरी Martial Art और इन खेलों मे भी कुछ नेशनल लेवल पे मेडल भी जीते ।
उनको शूटिंग मे दिलचस्पी जब वो 14 साल की हुई तबसे हुई । वो भारत की पहली महिला बनी जो Paris Olympics मे भारत के लिए शूटिंग मे मेडल लाई ।
जब उन्होंने अपने पिता को अपने रुचि क बारे मे बताया तो उन्होंने अपने बेटी पे विश्वास दिखाया और 1.5 लाख की सालाना इनवेस्टमेंट की जो की जल्द ही मनु भाकेर अपने पिता के विश्वास को पूरा करने वाली थी ।
दो साल बाद ही 16 की उम्र मे मनु ने ISSF [International Shooting Sport Federation ] जो की मेक्सिको मे हुआ वहा बड़े बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया । और वहा की लोकप्रिय खिलाड़ी Alejandra Zavala जो की दो बार से लगातार चैम्पीयन रह चुकी है । उनको हरा कर गोल्ड मेडल जीता
उन्होंने खुद को वही पे नहीं रोका , उसके बाद उन्होंने मिक्स टीम मे खेला और अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता 10 m एयर पिस्टल मे ।
मनु भाकेर कामन्वेल्थ गेम्स 2018
Manu Bhaker कामन्वेल्थ गेम्स जो की गोल्ड कोस्ट मे हुआ था 2018 मे उसमे पहले ही राउन्ड मे 388 पॉइंट्स बनाए 400 मे । इसी के साथ फाइनल मे जगह बना ली । फाइनल मे भी उन्होंने बहुत सानदार जीत हासिल की ।
10 m एयर पिस्टल मे 240.9 पॉइंट से रिकार्ड बना कर गोल्ड मेडल जीता ।
मनु भाकेर का शूटिंग करिअ
पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का स्वाद चखा जब उन्होंने 2017 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
केरल में आयोजित 2017 के राष्ट्रीय खेलों में, भाकर ने नौ स्वर्ण पदक जीतेविश्व कप पदक विजेता हीना सिद्धू को हराया और फाइनल में 242.3 अंक हासिल करते हुए सिद्धू के 240.8 अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।मेक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित 2018 अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप में, भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीताभाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में विश्व कप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
भाकर ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 388/400 अंक बनाए और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
2018 एशियाई खेलों में, उन्होंने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में 593 का गेम रिकॉर्ड स्कोर बनाया।यूथ ओलंपिक 2018 में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 236.5 अंक हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
फरवरी 2019 में उन्होंने दिल्ली में 2019 आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
मई 2019 में उन्होंने म्यूनिख ISSF विश्व कप में चौथे स्थान पर रहकर 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
2019 में सभी चार पिस्टल और राइफल आईएसएसएफ विश्व कप में, उन्होंने सौरभ चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता,2022 एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में ईशा सिंह और रिदम सांगवान के साथ भारत के लिए टीम स्वर्ण जीता।
पेरिस में 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनीं।
Discover more from Khabar Har Pahar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.