Rajasthan BSTC Result 2024 Predeledraj2024 LIVE: राजस्थान बेएसटीसी रिजल्ट जारी हो गया है ,26000 सीट के लिए जल्द ही होगी counselling

Rajasthan BSTC Pre De.Led Sarkari result 2024 ,predeledraj live in result.predeledraj2024.in पर ऐक्टिव हो गया है ।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ,कोटा द्वारा इस साल आयोजित की गई परीक्षा BSTC pre de.led का रिजल्ट घोसीत हो गया है । स्टूडेंट अपना परिणाम ऊपर दिए गए वेबसाईट पर चेक कर सकते है या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते है ।

Rajasthan BSTC result LIVE: राजस्थान BSTC रिजल्ट घोसीत हो गया डायरेक्ट लिंक के लिए नीचे क्लिक करे

Direct Link for Rajasthan BSTC Pre De.Led result 2024 LIVE at

जिन स्टूडेंट्स ने BSTC की परीक्षा दी है वो स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऊपर दिए गए लिंक पे क्लिक करके चेक कर सकते है। अगर लिंक से चेक नहीं हो पा रहा तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते है ।

Process to check BSTC result 2024 , इस प्रकार आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है

  1. सबसे पहले official website पर जाए : predeleraj2024.in
  2. पेज खुलते ही होम पेज पर RESULT2024 पर क्लिक करे
  3. अब जो पेज खुलेगा वहा अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर डाल के सर्च करे
  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पे शो होगा
  5. नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पे क्लिक करके डाउनलोड कर ले

क्या रहने वाला है इस बार का cut off

BSTC की परीक्षा जो 30 जून को हुई थी उसका Result आ गया है। और इस बार का cut off कुछ इस तरह है।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए कट ऑफ अंक वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा जारी किए जाएंगे, जो शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए दो वर्षीय डीएलएड के लिए सीट आवंटित करने के लिए आवश्यक है। एक बार जब यह आधिकारिक रूप से जारी हो जाएगा, तो इसके बारे में विवरण यहाँ उपलब्ध कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कट ऑफ इस प्रकार है।

सामान्य (पुरुष): 430 – 450

सामान्य (महिला): 420 – 440

ओबीसी (पुरुष): 402 – 422

ओबीसी (महिला): 392 – 412

एससी (पुरुष): 360 – 380

एससी (महिला): 320 – 355

एसटी (पुरुष): 360 – 380

एसटी (महिला): 310 – 338

एमबीसी (पुरुष): 398 – 418

एमबीसी (महिला): 388 – 408

ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 398 – 418

ईडब्लूएस(महिला): 387 – 410

Result आने के बाद कॉउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी। 26000 सीट के लिए।


Discover more from Khabar Har Pahar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Khabar Har Pahar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading