Sana Makbul ने Kritika को बोला मेरे जूते से बात करो । Bigg Boss ott 3

Sana Makbul और Kritika Malik दोनों ही Big Boss ott 3 के कन्टेस्टन्ट है । इन दोनों मे हाल ही के एपिसोड में बहस हो गई और sana makbul ने kritika malik को कुछ तीखे शब्द बोले और बदले मे कृतिका ने भी जवाब दिया और देखते देखते मामला गंभीर हो गया ।

Sana Makbul ने बोला Kritika Malik को ”पलटू”

पिछले दिन जब सना ने कृतिका को पूछा की में कैसी लग रही हु । उस बात को कृतिका ने बोला armaan malik और shivani kumari से की जब उसको खुद नहीं पता की वो क्या कर रही इस घर में तो मुझसे क्या पूछ रही ये पॉइंट मेरा रह गया था । इस बात पे Shivani Kumari ने कहा में तो घर का छोटा अखबार हु तो में जा रही हु खबर पहुचाने । इतना बोल क वो वहा से चली गई

Sana ने कहा जिसको बात करनी है मेरे जूती से बात करे

जब Shivani ने आकार कृतिका की कही बात sana को बताई तो sana बोली मेरी पर्सनैलिटी पे लोग सवाल कर रहे है ,पहले खुद को लोग देख ले । और जो मेरे लिए इम्पॉर्टन्ट होता है में सिर्फ उनसे बात करती हु और जिसको बात करनी है मेरे जूती से बात करे । मेरे जूते भी महगे है तो sorry अगर आपको बात करनी है तो मेरे जूते से करिए अपने जूते को आगे करके ऐसा इशारा किया Sana ने । अब ये देखना रोमांचक होगा की कृतिका का इसपे क्या जवाब होता है ।

वैसे kritika malik ज्यादा सामने से जवाब नहीं देती तो उनसे जवाब की उम्मीद नहीं है । लेकिन देखना ये रोमांचक होगा की क्या वो अपना कहे पे खड़ी रहती है अपने दम पे गेम खेलती है या दूसरों क कंधे पे बंदूक रख के निशाना लगाती हैं ।

यहा कौन सही है और कौन गलत अपनी राय कमेन्ट मे बताए

Discover more from Khabar Har Pahar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Khabar Har Pahar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading